Advertisement
ढाब में शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी
जल सहिया ने डीसी से की लिखित शिकायत, कहा मुखिया, बिचौलिया बना रहे अनावश्यक दबाव डोमचांच : प्रखंड के ढाब पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर गड़बड़ी का खेल चल रहा है. लाभुकों को खुद शौचालय बनाने के नियम का पालन नहीं कर एक तो यहां ठेकेदारी से काम चल रहा है, वहीं दूसरी […]
जल सहिया ने डीसी से की लिखित शिकायत, कहा मुखिया, बिचौलिया बना रहे अनावश्यक दबाव
डोमचांच : प्रखंड के ढाब पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर गड़बड़ी का खेल चल रहा है. लाभुकों को खुद शौचालय बनाने के नियम का पालन नहीं कर एक तो यहां ठेकेदारी से काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अपूर्ण शौचालय को भी पूर्ण दिखा कर भुगतान लेने का मामला सामने आया है.
पूरे मामले की जानकारी खुद इस पंचायत की जल सहिया ने डीसी संजीव कुमार बेसरा को दी है. जल सहिया ने ढाब की मुखिया व बिचौलिया द्वारा शौचालय निर्माण का गलत यूसी रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है. जल सहिया चंपा देवी (पति- अशोक प्रसाद यादव) ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले की जानकारी दी है.
ज्ञापन में चंपा देवी ने मुखिया के साथ ही बिचौलिया सुरेश साव निवासी गोरियाडीह द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराये जाने की जानकारी दी है. जल सहिया का आरोप है कि मुखिया सुशीला देवी व सुरेश साव हमेशा ठेकेदार को अधिक भुगतान के लिए दबाव बनाते रहते है.
अधूरा शौचालय का पूर्ण यूसी बनाकर, शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, मगर दूसरे का शौचालय का फोटो खींच कर यूसी बनाकर जलसहिया से यूसी रिपोर्ट पर ये दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराना चाहते हैं. अधिक राशि भुगतान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी भी फोन पर हस्ताक्षर के लिए दबाब बनाते हैं. जलसहिया के अनुसार सुदामा यादव (पिता- स्व छोटू यादव) का शौचालय नहीं बना है, मगर सुदामा देवी की पत्नी को यूसी रिपोर्ट में फोटो खींच कर दिखाया गया है. हैरत की बात यह है कि यूसी रिपोर्ट में प्रखंड विकास पदाधिकारी, संकुल समन्वयक राजा कुमार, मुखिया सुशीला देवी के हस्ताक्षर किये गये हैं.
मो राधिका (पति- स्व प्रयाग दास) का शौचालय महावीर तुरी (पिता- पूना तुरी) जो पेंशनधारी है के नाम से शौचालय बना दिया गया है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2015 का चार शौचालय अभी तक नहीं बना है. इसमें खुद मुखिया सुशीला देवी, धर्मेंद्र राय, प्रदीप राय, टुकन यादव का नाम शामिल हैं. इधर, इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नारायण राम ने कहा कि ढाब की जल सहिया अच्छा काम नहीं कर रही है. कार्य में सुधार लाने का बराबर निर्देश उन्हें दिया गया है, पर अपने बचाव के लिए वह इस तरह का आरोप लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement