27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांझेडीह में अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू

अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया, पुस्तक का भी हुआ विमोचन शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया गया नमन जयनगर : सीआइएसएफ अग्नि शाखा द्वारा केटीपीएस (बांझेडीह) में शुक्रवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू किया गया. पहले दिन अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख […]

अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया, पुस्तक का भी हुआ विमोचन

शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया गया नमन

जयनगर : सीआइएसएफ अग्नि शाखा द्वारा केटीपीएस (बांझेडीह) में शुक्रवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू किया गया. पहले दिन अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख महेश चंद्र मिश्रा ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया. साथ ही उपस्थित लोगों ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित किये. मौके पर बॉम्बे डॉकयार्ड की भीषण अग्नि दुर्घटना में देश में भर में प्रतिवर्ष होनेवाली अग्नि दुर्घटनाओं में अपने प्राण को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अभियंता ने कहा कि अग्नि साक्षात ऊर्जा, इसका शमन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अग्नि दुर्घटना में करोड़ों व अरबों की संपति नष्ट हो जाती है, जिससे बचाने की जिम्मेवारी अग्नि शाखा के जवानों की है. कहा कि सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आग से बचाव के उपाय को लेकर जागरूकता शिविर भी लगाया जायेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अग्नि शाखा के सहायक कमांडेट कमलेश कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि अग्नि सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें संयंत्र के कर्मचारियों व सुरक्षा शाखा के जवानों व बच्चों को आग के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जायेगी. सेवा सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को होगा. इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. मौके पर श्री मिश्रा ने एक पुस्तक का विमोचन किया.

उक्त पुस्तक में आग लगने पर उससे बचाव के विस्तृत उपायों का वर्णन किया गया है. मौके पर डीवीसी के अधीक्षण अभियंता एनएन मंडल, तापस कुमार, मधुकर श्रीवास्तव, आरएन बनर्जी, आरएन सिन्हा, धर्मेंद्र शर्मा उप मुख्य अभियंता आरके साहू, अग्नि शाखा के इंस्पेक्टर एसएस राठौर, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राकेश रंजन, अग्नि प्लाटून कमांडर रमेश कुमार, आरएन नरंग मौजूद थे. संचालन निरीक्षण मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें