Advertisement
मिशन ओलिंपिक 2024 के लिए दो बच्चों का चयन
कोडरमा : झाररखंड सरकार व कोल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से 16 मार्च 2017 को खेल गांव रांची में आयोजित मिशन ओलिंपिक गोल्ड के लिए आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कोडरमा जिले से दो बच्चों का चयन मिशन ओलिंपिक 2024 के लिए किया गया. इसमें रणवीर सिंह व सुनील सिंह एवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह […]
कोडरमा : झाररखंड सरकार व कोल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से 16 मार्च 2017 को खेल गांव रांची में आयोजित मिशन ओलिंपिक गोल्ड के लिए आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कोडरमा जिले से दो बच्चों का चयन मिशन ओलिंपिक 2024 के लिए किया गया. इसमें रणवीर सिंह व सुनील सिंह एवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह से हैं.
चयनित बच्चों को विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बधाई दी है. निदेशक ने इस सफलता का श्रेय पीटीआइ शिक्षक मनोज राणा व राहत अली को देते हुए उन्हें इस तरह बच्चों को आगे मार्गदर्शन देते रहने के लिए प्रेरित किया. बच्चों को बधाई देने में प्रोजेक्ट का जिला कोऑर्डिनेटर अशोक वर्णवाल, बीडीओ मिथिलेश चौधरी के नाम शामिल हैं. बच्चों को 27 मार्च को खेलगांव रांची बुलाया गया है. उल्लेखनीय है कि बच्चों को झारखंड सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड संयुक्त रूप से अपने अधीन लेकर कोई अच्छे विद्यालय में पढ़ाएंगे तथा ओलिंपिक 2024 व 2028 के लिए प्रशिक्षित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement