28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं ढोल बजे, तो कहीं टीन

चंदवारा. प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ढोल बजाओ, टीन बजाओ कार्यक्रम में बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीडीसी समेत जिले के अधिकारियों की टीम आरागारो पंचायत पहुंची. टीम ने दर्जनों शौचालय का निर्माण करने वाले ग्रामीणों के घर के आगे ढोल बजाया. वहीं आरसीसी छत वाला शौचालय देख डीडीसी आदित्य कुमार आनंद अभिभूत हुए. […]

चंदवारा. प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ढोल बजाओ, टीन बजाओ कार्यक्रम में बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीडीसी समेत जिले के अधिकारियों की टीम आरागारो पंचायत पहुंची. टीम ने दर्जनों शौचालय का निर्माण करने वाले ग्रामीणों के घर के आगे ढोल बजाया.
वहीं आरसीसी छत वाला शौचालय देख डीडीसी आदित्य कुमार आनंद अभिभूत हुए. भ्रमण अभियान की शुरुआत आरागारों की आरती देवी, बालेश्वर रविदास, चमन रविदास, राजकुमार पासवान, कारू पासवान, महेंद्र पासवान, बालदेव पासवान व हेमन यादव के घर से गयी. उन्होंने शौचालय निर्माण व उपयोग करने वालों को फूल देकर सम्मानित किया. इनमें से हर एक ने शौचालय का निर्माण किया है और इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
निर्माण व इस्तेमाल करने वाले इन ग्रामीणों के घरों सामने टीम ने ढोल बजाया. टीम ने जगदीश पासवान, कैलाश साव, गोविंद यादव के घरों के सामने टीन बजाया, उनके घर में शौचालय नहीं थे. इस संबंध में बीडीओ सुनीला खलखो ने बताया कि यहां के लोग स्वयं शौचालय बनाने में रुचि ले रहे हैं. भ्रमण अभियान के बाद डीडीसी आदित्य आनंद ने पंचायत भवन में सभी मुखिया व पदाधिकारियों की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शौचालयों का निर्माण किया जाना चाहिए, पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. कहा कि जिस पंचायत में शौचालय नहीं बनाया गया है, उस पंचायत के प्रतिनिधि पर कार्रवाई होगी. इसमें मुखियाओं ने अपने अपने पंचायतों की स्थिति से पदाधिकारियों को अवगत कराया. कुछ समस्याएं भी रखीं जिनका समाधान उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा किया गया.
टीम में डीडीसी के साथ डीपीआरओ रवींद्र प्रसाद सिंह, निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, डीपीओ शहिद अख्तर, प्रमुख लीलावती देवी, सीओ नंद कुमार राम, एमओ अभिषेक आनंद, यूनिसेफ के विनित कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष महेंद्र यादव, मो नसीम, कलवा देवी, धीरज कुमार, कनीय अभियंता दीपक कुमार, परामर्शी राजदेव पांडेय, जीएसएफ के परियोजना प्रबंधक देवेंद्र मिश्र, अरविंद, अजीत कुमार राय, पंचायत सेवक दयानंद सिंह, बीरेंद्र कुमार, मुंशी यादव, टेकलाल साव मौजूद थे.
रोक-टोक के लिए महिला व बाल समूह गठित: आरागारो पंचायत में सुबह शाम बाहर शौच जाने वाले लोगों को रोकने के लिए महिला व बाल समूह का गठन किया गया. महिला समूह में ग्राम आरागारो का जिम्मा आरती देवी ने, जौंगी गांव का जिम्मा मंजू देवी ने, सरदारोडीह का जिम्मा कविता देवी ने, पुतो का जिम्मा कलावती देवी ने और नावाडीह का जिम्मा अलका भारती ने लिया. महिलाओं का यह दल तत्काल प्रभाव से काम शुरू कर देगा. इसके साथ बाल समूह का गठन किया गया, जिसमें सातवीं व आठवीं में पढ़ने वाले 50 बच्चे लोगों को बाहर शौच जाने से रोकेंगे. सातवीं कक्षा के लीडर खुशी कुमारी व पप्पू साव हैं. जबकि आठवीं के लीडर पूनम कुमारी व रोहित कुमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें