Advertisement
मरकच्चो में वृद्ध महिला का शव बरामद
मरकच्चो. बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिदेव इंडेन गैस गोदाम के समीप बुधवार की सुबह एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ. शव की पहचान कादोडीह पंचायत के राजारायडीह निवासी रामचंद्र दास की पत्नी उमा देवी के रूप में हुई है. बुधवार की सुबह जब कई लोग उधर से गुजरे, तो सड़क किनारे […]
मरकच्चो. बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिदेव इंडेन गैस गोदाम के समीप बुधवार की सुबह एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ. शव की पहचान कादोडीह पंचायत के राजारायडीह निवासी रामचंद्र दास की पत्नी उमा देवी के रूप में हुई है.
बुधवार की सुबह जब कई लोग उधर से गुजरे, तो सड़क किनारे महिला के शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार अनि सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा भेज दिया. इधर, मृतका के पति के लिखित आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आवेदन में कहा गया है कि वे मंगलवार को अपनी बेटी के घर डोमचांच गये थे.
शाम को जब घर वापस लौटे, तो पत्नी को घर में नहीं देख बहू सुगंती देवी से पूछा. उसने बताया कि वह सामान लेने की बात कह कर घर से निकली हैं. देर रात तक जब घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों में भी पता करने पर पता नहीं चल पाया. सुबह में शव मिलने की खबर पर यहां पहुंचा, तो अपनी पत्नी को यहां मृत पाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण का स्पष्ट पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement