कोडरमा : डोमचांच अंचल के तराई मौजा में फर्जी तरीके से 427 एकड़ वन भूमि टाटा स्टील कंपनी के नाम कर देने के मामले में छह अन्य लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
पुलिस ने डोमचांच सीओ रुकमेश मिश्र, राजस्व कर्मचारी नागेश्वर राम, मेस्कोट रियल एस्टेट के डायरेक्टर रामचंद्र मार्डी, स्टाफ नीरज वर्मा, टाटा स्टील के भूमि व मार्केट हेड जेपी दास के अलावा कांड में नामजद अभियुक्त डीड राइटर विनोद कुमार के खिलाफ वारंट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से लिया.
थाना प्रभारी सह कांड के अनुसंधान कर्ता अरुण गुप्ता ने बताया कि जांच के क्रम में इनकी भूमिका सामने आयी है. ऐसे में इनके खिलाफ वारंट लिया गया है.
शुरू में 24 लोगों पर मामला
ज्ञात हो कि पुलिस से इससे पहले तत्कालीन निबंधन पदाधिकारी मनोज रुखियार, टाटा स्टील कंपनी के मुख्य प्रशासक मदन गोपाल सिंह, राजीव डेविड प्रबंधक भूमि एवं मार्केट, टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी सहित छह के खिलाफ वारंट लिया था, जबकि शुरुआत में 24 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.