Advertisement
ऐश की ढुलाई कार्य कराया ठप
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित प्रभावित हुए खेडोबर, डुमरडीहा, सिंगारडीह, चरकी पहरी, कंद्रपडीह व घंघरी के ग्रामीणों ने ओवरलोड ऐश की ढुलाई से बढ़ रहे प्रदूषण पर विरोध जताते हुए भाजपा नेता सुरेश यादव के नेतृत्व में ढुलाई कार्य ठप कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना डीटीओ कोडरमा को दी गयी. उन्होंने मामले […]
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित प्रभावित हुए खेडोबर, डुमरडीहा, सिंगारडीह, चरकी पहरी, कंद्रपडीह व घंघरी के ग्रामीणों ने ओवरलोड ऐश की ढुलाई से बढ़ रहे प्रदूषण पर विरोध जताते हुए भाजपा नेता सुरेश यादव के नेतृत्व में ढुलाई कार्य ठप कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना डीटीओ कोडरमा को दी गयी. उन्होंने मामले की जांच का निर्देश सीओ व पुलिस प्रशासन को दिया. मगर दोपहर बाद तक सीओ मौके पर नहीं पहुंचे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटा घर के निकट फोरलेन में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीणों को समझाने आये डीवीसी के पदाधिकारी ग्रामीणों का गुस्सा देख वहां से खिसक गयेे. मौके पर सुरेश यादव ने कहा कि एसपौंड तथा सेलों से ओवरलोड ऐश की ढुलाई होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया है. ढुलाई के दौरान फोरलेन अथवा रिंग रोड से बाइक पर सवार होकर निकलना मुश्किल हो गया है. गांव के खेत खलिहान भी इससे प्रभावित है. लोगों के घरों को रंग भी धूल के कारण बदल रहा है. पेड़-पौधों के पत्ते काले पड़ने लगे है.
प्रदूषण ने विस्थापित को जीना-हराम कर दिया है. ढुलाई के दौरान पानी का भी छिड़काव नहीं किया जाता है. युवा नेता उमेश यादव ने कहा कि प्रबंधन नियमों को ताख पर रखकर ऐश की ढुलाई करा रही है. इसमें कांटा घर से लेकर ढुलाई स्थल तक लोग मिले हुए है. यह सभी खेल प्रबंधन व मेंटेनेंस कंपनी की मिलीभगत से हो रही है. उल्लेखनीय है कि नियमत: 15 टन ऐश लोड करना है. बुधवार को जब ग्रामीणों की मांग पर खड़े वाहनों को कांटा कराया गया, तो डब्ल्यूबी 39ए-7219 में 15 टन के बजाय 28 टन माल लदा था.
वाहनों का पास भी राज्य से बाहर का है. अन्य कई गाड़ियों का कांटा कराने पर उसपर भी ओवरलोड माल पाया गया. ग्रामीणों ने ओवरलोड पर रोक लगाने, ढुलाई वाले मार्ग में पानी का छिड़काव करने, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई व उसकी कागजातों की जांच करने, ओवरलोड में स्थानीय वाहनों को लगाने, कांटा घर में एक स्थानीय युवक को बैठने की अनुमति देने की मांग की.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, अरुण कुमार यादव, नारायण यादव, अर्जुन यादव, पिंटू यादव, मीना साव, अमित सिंह, प्रेम यादव, पप्पू साव, भोला साव, सुरेंद्र यादव, एसआइ लक्ष्मण गोप, राजेश सिंह, अजय यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement