मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कटरियाटांड़ के समीप सोमवार की देर शाम बाइक दुर्घटना मे टायर रिपेयरिंग दुकान के संचालक 30 वर्षीय मो. अरशद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अरशद बिहार के छपरा का रहनेवाला था.
वह अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ कतरीयाटांड़ में किराया के मकान में रहता था. शाम को पहाड़पुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक 10 चक्का ट्रक जेएच-02जे- 6988 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक को भागने के क्रम में डोमचांच थाना पुलिस गश्ती वाहन पकड़ कर थाने ले आयी है. नवलशाही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी.