Advertisement
एडवांस राशि मिलने के बाद एक्सपो में उमड़ी भीड़
मेला में क्राफ्ट, कालीन, खादी, फर्नीचर, भागलपुरी सिल्क, बनारसी साड़ी, ज्वेलरी के स्टॉल लगे हैं रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के कामगारों को एडवांस राशि मिलने के बाद यहां पर लगे एक्सपो क्राफ्ट एंड शिल्प मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पांच सौ व हजार रुपये की नोटबंदी के कारण यहां रुपये की कमी […]
मेला में क्राफ्ट, कालीन, खादी, फर्नीचर, भागलपुरी सिल्क, बनारसी साड़ी, ज्वेलरी के स्टॉल लगे हैं
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के कामगारों को एडवांस राशि मिलने के बाद यहां पर लगे एक्सपो क्राफ्ट एंड शिल्प मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पांच सौ व हजार रुपये की नोटबंदी के कारण यहां रुपये की कमी हो गयी थी.
लोग खरीदारी कम करे थे. अब दस हजार की एडवांस राशि मिलने के बाद कामगार अपने परिजनों के साथ मेला में पहुंच रहे हैं. एक्सपो मेला में क्राफ्ट, कालीन, खादी, फर्नीचर, भागलपुरी सिल्क, बनारसी साड़ी, ज्वेलरी के स्टॉल लगाये गये हैं. एक्सपो में रजरप्पा प्रोजेक्ट सहित चितरपुर, गोला, दुलमी, सांडी, भुचूंगडीह, मायल, बड़कीपोना, छोटकीपोना, मारंगमरचा सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं.
बढ़ी मेले की तिथि
मेला के संचालक संतोष झा ने बताया कि शिल्पकारों की रुचि एवं पब्लिक डिमांड को देखते हुए मेले की तिथि 24 से बढ़ा कर 29 नवंबर तक कर दी गयी है. मेला में हरियाणा आयुर्वेदिक मेडिसीन सहित कई नये स्टॉल भी लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement