मरकच्चो : बरियारडीह मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक युवक मोटरसाइकिल से गिर गंभीर रूप से घायल हो गया. वह युवक नवादा (बिहार) के हल्दिया निवासी 16 वर्षीय नीरज कुमार (पिता- कृष्णा मिस्त्री) है. युवक राजा रायडीह स्थित अपने मामा के घर आया हुआ था.
जहां से वह मोटरसाइकिल (जेएच-02- 4806) से मरकच्चो बाजार जा रहा था. इस दौरान त्रिदेव इंडेन गैस गोदाम के समीप मुख्य मार्ग के मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.