28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल लाइन निर्माण में लगे चार वाहन फूंके

कोडरमा : माओवादियों ने कोडरमा-तिलैया-नवादा रेल लाइन का काम बंद करा दिया है. गुरुवार रात करीब नौ बजे 150 की संख्या में आये माओवादियों ने कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके (करीब 10 किमी दूर) बिहार के सिरदल्ला थाना क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों (बोलेरो, स्काॅर्पियो, फ्लोरियो व एक बड़ा पाॅकलेन […]

कोडरमा : माओवादियों ने कोडरमा-तिलैया-नवादा रेल लाइन का काम बंद करा दिया है. गुरुवार रात करीब नौ बजे 150 की संख्या में आये माओवादियों ने कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके (करीब 10 किमी दूर) बिहार के सिरदल्ला थाना क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों (बोलेरो, स्काॅर्पियो, फ्लोरियो व एक बड़ा पाॅकलेन ) को आग के हवाले कर दिया.

काम कर रहे विनोद कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार और कर्मियों के साथ मारपीट की. करीब 50 से 70 राउंड फायरिंग की. माओवादी तिलैया थाना क्षेत्र के जरगा निवासी ठेकेदार विनोद यादव के अलावा कैलाश यादव, संजय सिंह और फ्लोरियो के चालक शमशाद को कार्य स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ले गये और उनके साथ मारपीट की. माओवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कंपनी से 10 फीसदी लेवी की मांग की है.

कई पुलिस अधिकारी पहुंचे : घटना की सूचना मिलने के बाद मगध जोन के डीआइजी सौरभ कुमार, नवादा के एसपी विकास कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. माओवादियों ने जिस ठेकेदार से मारपीट की है, वह कोडरमा के जरगा का रहनेवाला है. करीब सात-आठ माह पूर्व भी माओवादियों ने कोडरमा क्षेत्र में रेल लाइन कार्य को रोकते हुए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. उस समय कार्य कर रही कंपनी रॉयल कंस्ट्रक्शन से लाखों की लेवी मांगी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें