30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में मिले दो शव, सनसनी

ब्लॉक रोड स्थित तालाब में मिला व्यक्ति का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप आरपीएफ बैरक के पास मिला अज्ञात का शव कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे के अंदर दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए […]

ब्लॉक रोड स्थित तालाब में मिला व्यक्ति का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
आरपीएफ बैरक के पास मिला अज्ञात का शव
कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे के अंदर दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी. एक मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है, तो दूसरे मामले में मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार दीपावली की शाम करीब चार बजे शहर के भालोटिया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार वर्मा (पिता- स्व कृष्ण कुमार वर्मा) का शव ब्लाॅक रोड स्थित तालाब में मिला. यहां शव देख आसपास के लोगों ने तिलैया पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक मनोज वर्मा की पत्नी राधा रंजन देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 278/16 दर्ज किया है. आवेदन में राधा रंजन ने कहा है कि 28 अक्तूबर को दिन में एक बजे उनके पति को अशोक सिंह घर से बुला कर ले गया था. उस समय वह गुस्से में था. महिला ने आशंका जतायी है कि अशोक सिंह ने अन्य के साथ मिल कर उसके पति की हत्या की है. पुलिस ने फिलहाल आवेदन के आधार पर अशोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. हालांकि उसने हत्या में शामिल होने से इनकार किया है.
महिला ने 28 अक्तूबर को थाना में एक सनहा दर्ज कराते हुए अपने पति की गुमशुदगी की बात कही थी. इसमें पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही गयी थी. इधर, पुलिस ने एक और शव सोमवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बैरक के पास से बरामद किया है. करीब 40 वर्षीय पुरुष के शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव यहां पड़े होने की सूचना पर मामला पहले जीआरपी व तिलैया पुलिस के क्षेत्र विवाद में लटका रहा. बाद में करीब 12 बजे मृतक के शव को तिलैया पुलिस ने कब्जे में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें