27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का ट्रायल आज

कोडरमा. एसजीएफआइ के तत्वावधान में रांची में आयोजित 14 से 16 अक्तूबर तक होनेवाली राज्यस्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल 13 अक्तूबर को कोडरमा कुश्ती संघ के कार्यालय हटिया रोड में होगा. जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव आकाश सेठ ने बताया कि प्रतियोगिता फ्री स्टाइल पुरुष 14 वर्ष के लिए […]

कोडरमा. एसजीएफआइ के तत्वावधान में रांची में आयोजित 14 से 16 अक्तूबर तक होनेवाली राज्यस्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल 13 अक्तूबर को कोडरमा कुश्ती संघ के कार्यालय हटिया रोड में होगा. जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव आकाश सेठ ने बताया कि प्रतियोगिता फ्री स्टाइल पुरुष 14 वर्ष के लिए वजन भार 32, 35, 38, 41, 45, 49, 55, 60 किलो भार है और फ्री स्टाइल व ग्रिको रोमन पुरुष 17 वर्ष के लिए वजन भार 42, 46, 50, 54, 58, 63, 69, 76, 85, 100 जिनकी आयु 2000 या उसके बाद हो और क्लास 9 या 10 के अंदर हो. फ्री स्टाइल व ग्रिको रोमन पुरुष 19 वर्ष के लिए वजन भार 42, 46, 50, 55, 60, 66, 74, 84, 96, 120 किलो भार निर्धारित है. आयु वर्ष 1998 या उसके बाद हो क्लास 11 या 12 स्कूल के छात्र हो.

फ्री स्टाइल महिला 17 वर्ष के लिए वजन भार 30, 40, 43, 46, 49, 52, 55, 60, 65, 70 आयु 2000 या उसके बाद क्लास 9 या 10 हो. फ्री स्टाइल महिला 19 वर्ष के लिए वजन भार 44, 48, 51, 55, 59, 63, 67, 72 आयु 1998 या उसके बाद और क्लास 11 या 12 निर्धारित है. ट्रायल कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा व आकाश सेठ के द्वारा लिया जायेगा. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में आयोजित होनेवाली 62वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए होगा. ट्रायल में भाग लेने के लिए आकाश सेठ मोबाइल नंबर 8541877054 से संपर्क कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें