Advertisement
आंदोलन को धारदार बनाने की रणनीति तय
कोडरमा. हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक गुरुवार को सीएच प्लस टू उवि मैदान में हुई. अध्यक्षता विजय पांडेय व संचालन रविकांत तिवारी ने किया. बैठक में आंदोलन को और धारदार बनाने की रणनीति तय की गयी. निर्णय लिया गया कि सभी नवसृजित व उत्क्रमित विद्यालय के किसी भी प्रतिनियोजित शिक्षक को अपना प्रभार नहीं देंगे. […]
कोडरमा. हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक गुरुवार को सीएच प्लस टू उवि मैदान में हुई. अध्यक्षता विजय पांडेय व संचालन रविकांत तिवारी ने किया. बैठक में आंदोलन को और धारदार बनाने की रणनीति तय की गयी.
निर्णय लिया गया कि सभी नवसृजित व उत्क्रमित विद्यालय के किसी भी प्रतिनियोजित शिक्षक को अपना प्रभार नहीं देंगे. वहीं सरकारी शिक्षक संघ से अपील की गयी कि वे इस आंदोलन का समर्थन करें. निर्णय लिया गया कि 16 अक्तूबर को पारा शिक्षक हड़ताल पर क्यों, इस विषय पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसमें पंचायत प्रतिनिधि जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंसस, मुखिया, वार्ड सदस्य, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर सुरेश यादव, श्याम सुंदर यादव, पंकज कुमार सिंह, संजीत कुमार, कपिलदेव सिंह, कामेश्वर भारती, द्वारिका यादव, विजय यादव, उषा देवी, विकास रंजन, शशि रंजन, सुखदेव राणा, रामदेव यादव, अनिता कुमारी, मंजु सिंह मौजूद थे.
पारा शिक्षकों की मांगें जायज : उप प्रमुख
जयनगर. पारा शिक्षकों की हडताल को समर्थन देते हुए उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने उनकी मांगो को जायज बताया है. श्री यादव ने कहा है कि सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर की लाठी चार्ज लोकतंत्र पर हमला है. इस देश में सबको अपनी मांग मांगने का अधिकार है. ऐसे में अपना अधिकार मांगने गए टेट पास पारा शिक्षकों के साथ सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठी चार्ज की है.इस मामले की उच्चस्तरीय जांचहोनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement