Advertisement
दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) ने की बैठक कोडरमा : रखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ (सीटू) की बैठक चिंतामनी देवी व मीना देवी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव पूर्णिमा राय व लीला देवी ने किया. बैठक में छह माह से पोषाहार व मानदेय नहीं मिलने पर सेविका-सहायिकाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए […]
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) ने की बैठक
कोडरमा : रखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ (सीटू) की बैठक चिंतामनी देवी व मीना देवी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव पूर्णिमा राय व लीला देवी ने किया. बैठक में छह माह से पोषाहार व मानदेय नहीं मिलने पर सेविका-सहायिकाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि दुर्गापूजा के पहले अगर बकाया मानदेय व पोषाहार का भुगतान नहीं किया गया, तो सात अक्तूबर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेगी. इसकी सारी जवाबदेही जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी.
सीटू राज्य कमेटी सदस्य व संघ के राज्य संयोजक संजय पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों पर कामों का बोझ बढ़ा कर उसका आर्थिक शोषण कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी 350 रुपये प्रतिदिन होने के बावजूद इसका लाभ आंगनबाड़ी कर्मी को नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार इनसे काम तो बंधुआ मजदूर का कराती है, लेकिन उन्हें साधारण मजदूर मानने से भी इनकार करती है. दूसरी तरफ आइसीडीएस का निजीकरण कर इसे पूंजीपतियों के हाथों मे सौंपने की साजिश कर रही है. इसके खिलाफ सीटू के नेतृत्व में सेविका सहायिका का फेडरेशन लगातार संघर्ष कर रहा है.
सेविका सहायिका की एकता को मजबूत कर आंदोलन को तेज करना होगा. बैठक में सुरेंद्र पांडेय, उर्मिला देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, रीता देवी, कुमारी अनामिका, प्रभा देवी, गीता देवी, बबीता देवी, सुनीता पांडेय, संगीता राजवंशी, नुशरत बानो ने भी अपने विचार रखें. बैठक में संघ का द्वितीय जिला सम्मेलन चार दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
बैठक में रेखा, संतोषी, सुरैया, रूमी खानम, शशि, नुसरत, अनिसा, राम दुलारी, पुनम, रुकसार, ,सीता, कंचन, सुदामा, सुषमा, रूपवंती, रानी, मीना, माधुरी, संध्या, वसुंधरा, मुशर्त खातून समेत कई सेविका सहायिका उपस्थित थीं. धन्यवाद ज्ञापन उर्मिला देवी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement