Advertisement
कमांडेट ने आरपीएफ पोस्ट का किया निरीक्षण
झुमरीतिलैया : आरपीएफ कमांडेट सत्यप्रकाश वर्मा ने रविवार को कोडरमा स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान वे जवानों व पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने रेल यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा व सुरक्षित रूप से ट्रेनों के परिचालन के लिए जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने […]
झुमरीतिलैया : आरपीएफ कमांडेट सत्यप्रकाश वर्मा ने रविवार को कोडरमा स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान वे जवानों व पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए.
उन्होंने रेल यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा व सुरक्षित रूप से ट्रेनों के परिचालन के लिए जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने जवानों को यह भी निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा, मुहर्रम व छठ पूजा को लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतें. ताकि कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम ना दे सकें. इस दौरान जवानों ने उनके समक्ष बैरक की समस्याओं को रखा. श्री वर्मा ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा.
उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन व न्यायालय से संबंधित तामिला के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, उप निरीक्षक सुदर्शन दुबे, सहायक उप निरीक्षक हरि चरण सिंह समेत आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement