Advertisement
शहीद जवानों को किया गया नमन
चंदवारा : पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी अकादमी में गुरुवार को प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार की अगुआई में उड़ी में शहीद हुए जवानों को नमन किया गया. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. निदेशक संजीव कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए […]
चंदवारा : पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी अकादमी में गुरुवार को प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार की अगुआई में उड़ी में शहीद हुए जवानों को नमन किया गया. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. निदेशक संजीव कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप बड़े होकर चाहे जिस क्षेत्र में जायें, परंतु अपने दिल से देश प्रेम की भाव को मिटने नहीं देना. सभी धर्म से बढ़ कर है देश प्रेम का धर्म.
मौके पर शिक्षक हरिनाथ बक्शी, कुणाल कुमार, विनोद यादव, रूबी कुमारी, बबीता कुमारी, निगम कुमार, मृत्युंजय कुमार, विद्यालय कप्तान नरेश कुमार, विनय, विक्रम, अमन, सचिन मौजूद थे.
सिख समाज ने दी श्रद्धांजलि: झुमरीतिलैया : गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा झुमरीतिलैया के समाज ने उड़ी में शहीद हुए सेना जवानों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर भारी संख्या में सिख समाज के महिला पुरुष मौजूद थे. इस दौरान शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए महिलाओं द्वारा सुखमनी शाहिद का जाप किया गया. इसके बाद सबद कीर्तन के बाद दो मिनट का मौन रखा गया
वहीं शहीदों के लिए अकाल पुरख के आगे हरदस की गयी. गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष मुंशी सिंह छाबड़ा, सचिव हरजीत सिंह सलूजा व कोषाध्यक्ष सरदार यशपाल ने पाक आंतकियों द्वारा की गयी कार्रवाई की निंदा करते हुए सरकार से इसका मुहंतोड़ जवाब देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement