27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति मामले में दो लिपिक निलंबित

कोडरमा : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता के मामले में प्रधान लिपिक अजीत कुमार व लिपिक धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने निर्देश डीएसइ कार्यालय को भेजा है. इस पत्र में दोनों को निलंबित किये जाने के साथ ही विभागीय […]

कोडरमा : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता के मामले में प्रधान लिपिक अजीत कुमार व लिपिक धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने निर्देश डीएसइ कार्यालय को भेजा है.
इस पत्र में दोनों को निलंबित किये जाने के साथ ही विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गयी है. पत्र में उल्लेख है कि प्रधान लिपिक अजीत कुमार व लिपिक धर्मेंद्र कुमार प्रारंभिक विद्यालयों में नियम विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्ति में भूमिका संदिग्ध है. अजीत ने वरीय पदाधिकारी के स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दिया. ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इन दोनों का मुख्यालय शिक्षा विभाग का कार्यालय चतरा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें