Advertisement
शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मियों की हड़ताल से पढ़ाई बाधित
डोमचांच. इंटर कॉलेज डोमचांच शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही. हड़ताल से एक हजार पांच सौ विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन विद्यार्थी आते है, हड़ताल रहने की वजह से लौट जाते है. उल्लेखनीय है कि गत 30 अगस्त से शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों हड़ताल जारी है. कर्मी […]
डोमचांच. इंटर कॉलेज डोमचांच शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही. हड़ताल से एक हजार पांच सौ विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन विद्यार्थी आते है, हड़ताल रहने की वजह से लौट जाते है. उल्लेखनीय है कि गत 30 अगस्त से शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों हड़ताल जारी है. कर्मी अपनी सात सूत्री मांगों पर अड़े हैं.
कर्मियों का वेतन निर्धारण करते हुए वेतन वृद्धि, अनुदान की राशि यथाशीघ्र वितरण, लंबित मासिक वेतन भुगतान, नियमितकरण, महाविद्यालय के सफल संचालन हेतु समितियों का गठन, प्रभारी प्राचार्य के अड़ियल नीति, तानाशाही रवैया व शिक्षक विरोधी कार्यों के विरोध में हड़ताल चल रही है. इसकी सूचना शिक्षा मंत्री, उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी. धरना पर अयोध्या प्रसाद साव, पंकज अंबष्ट, सुधा कुमारी, लक्ष्मी नारायण कपूर, मनोज कुमार, मुजीब आलम, वीरेंद्र राणा, रवि शंकर वर्मा, डॉ अरुण कुमार, विकास दास गुप्ता, अनिल सिंह, सदानंद पांडेय, गोविंद लाल भारती, उमेश प्रसाद गुप्ता, विनय पासवान बैठे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement