24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिजली बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस मना

कोडरमा : ग्रिजली बीएड काॅलेज के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण और दीप जला कर किया. प्रशिक्षुओं ने गुरुजनों को तिलक, आरती व पुष्पों […]

कोडरमा : ग्रिजली बीएड काॅलेज के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण और दीप जला कर किया.
प्रशिक्षुओं ने गुरुजनों को तिलक, आरती व पुष्पों की बारिश व उपहार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर शिक्षकों की महत्ता और गुरु-शिष्य के संबंधों पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें. प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि शिक्षक दिवस आयोजन कर हम एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक व संपूर्ण समाज के श्रेष्ठ प्रतिनिधि सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए.
डॉ नरेंद्र पांडेय ने कहा कि शिक्षक ही छात्रों के जीवन को आलोकित करते हैं. जीवन में विकास की मंजिल गुरु से ही प्राप्त होता है. डॉ भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि गुरु शिष्य का संबंध प्रगाढ़ होना चाहिए. प्रो सीएन झा ने गुरु-शिष्य के पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने व वर्तमान समय में गुरु का सम्मान बढ़ाने पर विचार व्यक्त किया. डॉ चौधरी प्रेम प्रकाश ने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में गुरु-शिष्य के संबंध जो टूटते नजर आ रहे हैं, उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए. पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि किसी महान पुरुष के जीवन में उसके गुरु का बड़ा महत्व है. इसके बाद प्रशिक्षुओं ने विविध प्रकार के आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
प्रशिक्षु ज्योति रानी की प्रस्तुति राधा तेरी चुनरी नृत्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. संदीप द्वारा गुरुदेव तेरे चरणों में गीत गाकर गुरुओं के प्रति असीम आस्था भर दी. वर्निता नाग द्वारा प्रस्तुति गुन-गुना रे नृत्य ने समारोह को यादगार बना दिया. संचालन सपना कुमारी, स्वागत गान वर्निता व साथी समूह, स्वागत भाषण राकेश कुमार शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें