माकपा का दो दिवसीय प्रमंडलीय शिक्षण शिविर शुरू
झुमरीतिलैया : माकपा का दो दिवसीय प्रमंडलीय शिक्षण शिविर शनिवार को समारोह हॉल में शुरू हुआ. शिविर का उदघाटन तैयारी समिति के अध्यक्ष सह जेजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ अली इमाम खान ने किया. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में शासक वर्ग द्वारा अपनायी जा रही नव उदारीकरण की नीतियों के चलते जहां मेहनतकश जनता के हितों पर सर्व नाशी हमला किया जा रहा है, वहीं कॉरपोरेट घरानों को देश की प्राकृतिक संपदा को लूटने की छूट दी गयी है.
शिविर के प्रथम सत्र में बोलते हुए माकपा के झारखंड राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि आज की विकट परिस्थिति में संघर्ष को तेज करने की जरूरत है. तीसरी दुनिया के देशों की संप्रभुता का अपहरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुए वैश्विक, आर्थिक मंदी से साबित हो गया है कि पूंजीवाद विकृतियों व संकटों से मुक्ति जरूरी है.
किसान नेता सुरजीत सिन्हा दूसरे दिन अपनी बात रखेंगे. इस मौके पर शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. शिविर में जिला कमेटी सदस्य भिखारी राम, कोडरमा जिला सचिव महेश भारती, हजारीबाग जिला सचिव गणोश कुमार, बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा, रामगढ. जिला सचिव राजेंद्र सिंह चंदेल, परमेश्वर यादव, महेंद्र तुरी, सुरेंद्र राम, लक्ष्मण मोदी, ओमप्रकाश वर्मा, जयदेव कुमार, मनोज वर्णवाल, रामप्रसाद रविदास, रामप्रसाद तुरी, अमर कुमार, मुकेश, रिंकी कुमारी, काजल, पूनम, शोभा देवी आदि थे.