Advertisement
आधा घंटा जाम रहा रांची-पटना मार्ग
आवागमन बाधित होने से यात्रियों को हुई परेशानी तिलैया पुलिस व पैंथर जवानों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के करमा के समीप रांची-पटना मुख्य मार्ग को करमा पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को जाम कर दिया. ग्रामीण अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री का विरोध […]
आवागमन बाधित होने से यात्रियों को हुई परेशानी
तिलैया पुलिस व पैंथर जवानों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया
झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के करमा के समीप रांची-पटना मुख्य मार्ग को करमा पंचायत के सैंकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को जाम कर दिया. ग्रामीण अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे.
ज्ञात हो कि पंचायत के ग्रामीणों ने शराबबंदी अभियान चलाकर इस पंचायत ने पूर्णत: शराबबंदी कर दी थी. मगर पिछले 10 दिन से पुन: शराब बिकनी शुरू हो गयी है. ग्रामीणों द्वारा मना करने पर शराब विक्रेताओं द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की जा रही है.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को शराब बेचनेवाले एक व्यक्ति के यहां छापामारी कर 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर उत्पाद विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना के घंटो बाद तक उत्पाद विभाग के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जब्त शराब के साथ करमा के निकट रांची-पटना रोड को लगभग आधा घंटा तक जाम रखा. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी. दूर की यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
जाम की सूचना पाकर तिलैया पुलिस व पैंथर के जवान वहां पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया. इधर, ग्रामीणों का कहना है था कि इधर प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने के कारण करमा पंचायत में पुन: शराब की बिक्री शुरू होगयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement