कोडरमा बाजार : जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई गांव आज भी विद्युत सुविधा का बांट जोह रहे हैं. अधूरे गांव में विद्युतीकरण के लिए सपा विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव ने झारखंड राज्य ऊर्जा निगम लिमिटेड कोडरमा के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख कर वैसे गांवों में पूर्ण विद्युतीकरण करने की मांग की है. जहां पूरी तरह से विद्युतीकरण की सुविधा नहीं हो पायी है.
अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में श्री यादव ने कोडरमा प्रखंड के बिरजामू नया टोला, गोलवा ढाब, गेंदवाडीह, पथलडीहा राणा टोला, फरेंदाटांड़, साव टोला, लरियाडीह के पंडित टोला, सलैया, बेजलाडीह समेत कई गांवों में विद्युतीकरण करने की मांग की है. इसी तरह मरकच्चो, डोमचांच, जयनगर और सतगावां प्रखंड के कुछ गांवों में भी पूर्ण विद्युतीकरण करने की मांग की है.