उदघाटन मैच में कोसमाडीह जीता
जयनगर. स्टूडेंट स्पोर्टिंग क्लब तेतरियाडीह द्वारा गैडे मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन स्थानीय मुखिया सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया.
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव थे. उदघाटन मैच कोसमाडीह व वाइबीसी के बीच खेला गया. इसमें कोसमाडीह की टीम ने वाइबीसी की टीम को दो गोल से पराजित कर दिया. मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र का लोकप्रिय खेल है.
खिलाड़ी नियमित प्रयास करें और बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभावओं का निखारने का स्टूडेंट स्पोर्टिंग क्लब तेतरियाडीह का प्रयास सराहनीय है. एक मुखिया होने के नाते उनसे जो सहयोग बनेगा, वे करेंगे. जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि खेल का सबसे महत्वपूर्ण पहलू अनुशासन है. राजद नेता राजकुमार यादव ने कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है.
मौके पर छात्र आजसू जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, रामकृष्ण यादव, जयनगर भाजपा अध्यक्ष सुधीर सिंह, मुखिया लक्ष्मण यादव, बाला लखेंद्र पासवान, उप प्रमुख बीरेद्र यादव, विजय राणा, यमुना यादव, बासुदेव धोबी, नारायण यादव, गुरु सहाय यादव, बलराम यादव, दिनेश चौधरी, रामप्रसाद यादव, प्रकाश यादव, महादेव यादव, अरविंद, जगन्नाथ, अजीत, कार्तिक, दीपन, रामधनी यादव, बहादुर, कमलेश, जयप्रकाश आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सदानंद यादव, उपाध्यक्ष गोविंद यादव, बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार, उप कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, व्यवस्थापक जीतू यादव, मनोज यादव, सचिव संजय यादव, महामंत्री अजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य दशरथ यादव, संतोष, विनोद, रामदेव, इंद्रदेव, संदीप, प्रवीण, राज, मनीष, उदय आदि लगे हैं.
फुटबॉल टूर्नामेंट आज : ओम साईं क्लब चक द्वारा 18 अगस्त को गांव के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. उदघाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व जिप सदस्य सह भाकपा जिला मंत्री महादेव राम, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, मुखिया लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि हैं. उदघाटन मैच करियांवा व मडुवाटांड़ के बीच होगा.