24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में पैसा निकालने के दौरान विवाद

एटीएम का शीशा टूटने की पुलिस से शिकायत बैंक का एक कर्मचारी व एटीएम का गार्ड मामूली रूप से जख्मी झुमरीतिलैया : शहर के व्यस्तम इलाके झंडा चौक के पास आनंद विहार गली में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम में खासा विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि इसमें बैंक का एक कर्मी व एटीएम […]

एटीएम का शीशा टूटने की पुलिस से शिकायत
बैंक का एक कर्मचारी व एटीएम का गार्ड मामूली रूप से जख्मी
झुमरीतिलैया : शहर के व्यस्तम इलाके झंडा चौक के पास आनंद विहार गली में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम में खासा विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि इसमें बैंक का एक कर्मी व एटीएम का गार्ड मामूली रूप से जख्मी हो गया. विवाद बढ़ने पर तिलैया थाना पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले आयी.
जानकारी के अनुसार विक्की सिंह (पिता गुरचरण सिंह) निवासी दर्जी मोहल्ला बैंक के बाहर लगे एटीएम में पैसा निकालने के लिए आया था. उसने एटीएम कक्ष में प्रवेश कर रुपये निकालना ही शुरू किया था कि पीछे से तीन बैंक कर्मी एटीएम में पैसा डालने के लिए घुस गये. विक्की ने बताया कि मात्र दस हजार की निकासी हुई है और दस हजार रुपये एटीएम में फंस गया है. इस पैसे को निकालने में देरी हुई, तभी बैंक कर्मी अंदर आ गए और गुस्से में बातचीत करने लगे.
बाद में तू-तू, मैं-मैं बढ़ता गया और धक्का मुक्की में एटीएम का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद बैंक कर्मी विक्की को अपने साथ लेकर तिलैया थाना पहुंच गये व मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें