24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार में दलित सुरक्षित नहीं

देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकला, सभा हुई झुमरीतिलैया : दलित अधिकार मंच के बैनर तले देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कला मंदिर झुमरीतिलैया से झंडा चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च में गाय के नाम पर दलितों पर हमला बंद करों, दलित अत्याचार […]

देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकला, सभा हुई

झुमरीतिलैया : दलित अधिकार मंच के बैनर तले देशभर में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कला मंदिर झुमरीतिलैया से झंडा चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च में गाय के नाम पर दलितों पर हमला बंद करों, दलित अत्याचार नही सहेंगे, सांप्रदायिक विचारधारा मुर्दाबाद, मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाये जा रहे थे. जुलूस का नेतृत्व प्रेम पांडेय, असीम सरकार, संजय पासवान, सतीश मिर्धा, अंगलाल राम, महेंद्र तुरी, रमेश प्रजापति कर रहे थे. जुलूस झंडा चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. असीम सरकार की अध्यक्षता में सभा की गयी.

सभा को जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया, संजय पासवान, रमेश प्रजापति, श्यामदेव यादव, प्रकाश चंद्र राय, अंगलाल राम ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस नीति मोदी सरकार के राज में दलित सुरक्षित नहीं है.

मोदी के गुजरात में दलितों पर हमला हो रहा है. मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे साफ है कि मोदी सरकार का दलितों के प्रति रवैया ठीक नहीं है. सरकार का सबका साथ, सबका विकास का नारा खोखला दिखता है. यह सरकार सिर्फ नफरत फैलाने का काम रही है. इसके खिलाफ हर वर्ग को आगे आना होगा.

सभा में मायावती पर अभद्र टिप्पणी साथ ही दया शंकर की बेटी पर भी की गयी अभद्र टिप्पणी की भी निंदा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन सकिंद्र कुमार ने किया. प्रतिवाद मार्च में अन्य लोगों के अलावा रोहित रविदास, दुलारचंद्र, विनोद दिवाना, कपूरवा देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, विजय पासवान, मंटू तुरी, जितेंद्र दास, नागेश्वर प्रसाद, मो असगर, अशोक रजक, राजू साव, जगदीश, भोला, गणेश, कादिर मियां समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें