Advertisement
स्वचालित सीढ़ी लगाने का निर्देश
कोडरमा स्टेशन की उत्तर दिशा में टिकट काउंटर खोलने का दिया निर्देश धनबाद से बंधुआ तक सीआइसी सेक्शन का किया निरीक्षण झुमरीतिलैया : हाजीपुर जोन (रेलवे) के जीएम राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेल अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जीएम धनबाद से विशेष सैलून से कोडरमा पहुंचे थे. मौके […]
कोडरमा स्टेशन की उत्तर दिशा में टिकट काउंटर खोलने का दिया निर्देश
धनबाद से बंधुआ तक सीआइसी सेक्शन का किया निरीक्षण
झुमरीतिलैया : हाजीपुर जोन (रेलवे) के जीएम राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेल अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जीएम धनबाद से विशेष सैलून से कोडरमा पहुंचे थे. मौके पर उन्होंने प्लेटफाॅर्म, रिजर्वेशन काउंटर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर इससे संबंधित बोर्ड नहीं लगा होने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्लेटफाॅर्म नंबर का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इस प्लेटफार्म से कोडरमा-कोवाड़ को जाने वाली ट्रेन खुलती है. जीएम ने स्टेशन के उत्तर दिशा में निरीक्षण के दौरान फूड प्लाजा के पास काफी जगह खाली देख यहां स्वचालित सीढ़ी का निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा इस जगह पर अलग से एक टिकट काउंटर खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह जगह उपयोगी है.
जीएम ने धनबाद से बंधुआ स्टेशन तक डीआरएम एमके अखौरी व अन्य के साथ सीआइसी सेक्शन का निरीक्षण किया. मौके पर सीनियर डीसीएम एसएन झा, सीनियर डीजी दिनेश साह, सीनियर डीइएन टू बीके सिंह, सीनियर कमांडेट एएन झा, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, सीटीआइ एसके वर्णवाल, केके ओझा, टीआइ अरविंद कुमार सुमन, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन शैलेश कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर डीएन प्रसाद, डाॅ आशीष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, नितेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement