Advertisement
अवैध मिल चला रहे भाजपा नेता हिरासत में
कार्रवाई. वन विभाग की टीम ने की छापामारी, आरा मिल को किया ध्वस्त जयनगर : थाना क्षेत्र के जयनगर पेठियाबागी बाजार में भाजपा नेता द्वारा अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को वन विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ उक्त आरा मिल पर […]
कार्रवाई. वन विभाग की टीम ने की छापामारी, आरा मिल को किया ध्वस्त
जयनगर : थाना क्षेत्र के जयनगर पेठियाबागी बाजार में भाजपा नेता द्वारा अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को वन विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ उक्त आरा मिल पर छापामारी की, तो वहां बड़े स्तर पर अवैध लकड़ी की चिराई का काम चल रहा था. वन विभाग के डीएफओ एमके सिंह के निर्देश पर वन विभाग व पुलिस की टीम वहां पहुंची थी. पेठियाबागी बाजार में संचालित आरा मिल बीरेंद्र कुमार स्वर्णकार का बताया गया.
बीरेंद्र स्वर्णकार भाजपा में पूर्व जिला मंत्री रहे हैं. आरा मिल पर छापामारी करने गयी टीम को शुरुआत में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. टीम ने आरा मिल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया.
छापामारी के दौरान 10 लाख रुपये की लकड़ी व मिल संचालन का आरा मिल, ट्राॅली समेत अन्य सामान जब्त कर लिये. पांच घंटे तक जेसीबी मशीन चला कर अवैध आरा मिल को ध्वस्त किया गया. इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे मिल के संचालक बीरेंद्र स्वर्णकार व मनोज स्वर्णकार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों पुलिस हिरासत में हैं.
छापामारी दल का नेतृत्व एसीएफ बीबी सिन्हा कर रहे थे, जबकि टीम में रेंजर केके ओझा, अखिलेश कुमार सिन्हा, वनपाल सुरेश कुमार चौधरी, व्यास उपाध्याय, मोहन सिंह, विद्यानंद तिवारी, झारखंडी प्रसाद, थाना प्रभारी हरि नंदन सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे. इस संबंध में विभाग की ओर से आरोपियों के विरुद्व सरकारी काम व अभियान में बाधा डालने, गाली-गलौज करने समेत अन्य आरोप भी लगाये गये हैं.
सड़क किनारे से कटी लकड़ियों की चिराई, डीएफओ भी पहुंचे
इधर, बड़े स्तर पर अवैध रूप से आरा मील के संचालन की जानकारी मिलने पर डीएफओ एमके सिंह भी पेठियाबागी पहुंचे. उन्होंने पाया कि काफी मात्रा में शीशम, गम्हार व अन्य लकड़ियां रखी हुई है. उक्त लकड़ियों में से अधिक सड़क किनारे से काटी गयी लकड़ी थी. बरामद लकड़ी को जब्त कर लाने में भी विभाग को भारी परेशानी हुई. विभाग ने तीन ट्रैक्टर, एक शक्तिमान व दो हाइवा से 700 सीएफटी जब्त लकड़ियों को कोडरमा लाया.
भाजपा जिलाध्यक्ष बन फोन किया
बाद में कार्यालय पहुंचे जिलाध्यक्ष
छापामारी के बाद वन विभाग पर दबाव डालने का भी प्रयास हुआ. पहले बीरेंद्र के नाम से डीएफओ को फोन कर कहा गया कि मैं भाजपा जिलाध्यक्ष बोल रहा हूं, यह आरा मील मेरा है.
हालांकि इस फोन के कुछ देर बाद डीएफओ कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह खुद पहुंचे. उन्होंने जानकारी लेनी चाही, तो इस बात का पता चला. इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष भी हैरत में पड़ गये और फोन कर जयनगर में किसी से बात कर खरी-खोटी सुनायी.
जिले में मात्र पांच आरा मिल के पास लाइसेंस
कोडरमा. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मात्र पांच आरा मील ही लाइसेंसी है.इसमें आर्या टिंबर वर्क्स झुमरीतिलैया, सारा फर्नीचर असनाबाद झुमरीतिलैया, कोडरमा सॉ मिल झुमरीतिलैया, विश्वकर्मा सॉ मिल झुमरीतिलैया, मनमोहन इंडस्ट्रीज गुरुद्वारा रोड झुमरीतिलैया के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जिले में चलने वाले अन्य आरा मिल अवैध है. डीएफओ एमके सिंह इस संबंध में लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध आरा मिल संचालित होने की सूचना मिल तो वन विभाग को सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement