Advertisement
पोषण सखी के चयन में गड़बड़ी का आरोप
कोडरमा : जिले में पोषण सखी के चयन में गड़बड़ी की बातें होती रही है, पर अब इससे जुड़े मामले खुल कर सामने आने लगे हैं. पोषण सखी के चयन में नियमों का ख्याल नहीं रखा गया है. एक ऐसा ही मामला तिलैया से जुड़ा सामने आया है. पोषण सखी के लिए आवेदन करने वाली […]
कोडरमा : जिले में पोषण सखी के चयन में गड़बड़ी की बातें होती रही है, पर अब इससे जुड़े मामले खुल कर सामने आने लगे हैं. पोषण सखी के चयन में नियमों का ख्याल नहीं रखा गया है.
एक ऐसा ही मामला तिलैया से जुड़ा सामने आया है. पोषण सखी के लिए आवेदन करने वाली भुइयां टोला भादोडीह निवासी मधु वर्मा (पति- अमित कुमार सिन्हा) ने डीसी को ज्ञापन देकर दूसरे के चयन पर आपत्ति जताते हुए सवाल खड़े किये हैं. आवेदन में मधु वर्मा ने कहा है कि मेरे पति व उनके पूर्वज इस जिले के मूल निवासी हैं. मैंने स्थायी निवासी से संबंधित आवासीय प्रमाण पत्र भी दिया. बावजूद इसके चयन समिति द्वारा प्रकाशित मेघा सूची के अंतर्गत मुझे से कम शैक्षणिक योग्यता वाली प्रार्थी को प्रथम स्थान देते हुए कुल प्राप्तांक 25 दिया गया, जबकि मेरी शैक्षणीक योग्यता प्रथम स्थान वाली अभ्यर्थी बेबी कुमारी से अधिक है, लेकिन मुझे द्वितीय स्थान पर रखते हुए कुल प्राप्तांक 20 दिया गया है.
महिला ने कहा है कि यदि चयन समिति द्वारा बनायी गयी मेघा सूची शैक्षणिक योग्यता के आधार है, तो मुझे प्रथम स्थान मिलना चाहिए. यदि उक्त नियुक्ति विशेषकर हरिजन/आदिवासी के लिए सुरक्षित है, चाहे उसकी शैक्षणिक योग्यता कुछ भी हो तो सामान्य जाति के प्रार्थी का आवेदन पत्र स्वत: रद्द कर देना चाहिए था. यदि यह नियुक्ति दोनों के लिए है, तो किस आधार पर मेघा सूची बनायी गयी है. यहीं नहीं एक प्राथी जरीना खातून की शैक्षणिक योग्यता होने के बावजूद उसे कुल अंक जीरो दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement