28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदा की गयी पहले जुमे की नमाज

झुमरीतिलैया : रमजान के चौथे दिन शुक्रवार को पहला जुमे का नमाज अदा किया गया. नन्हें रोजेदार से लेकर बड़े रोजेदारों के द्वारा सेहरी के बाद मसजिदों में रमजान के तीसरे दिन नमाज अदा की. शाम 6.38 बजे इफ्तार कर रोजा तोड़ा गया. शहर के असनाबाद जामा मस्जिद, भादोडीह जामा मस्जिद, दर्जी मुहल्ला जामा मस्जिद, […]

झुमरीतिलैया : रमजान के चौथे दिन शुक्रवार को पहला जुमे का नमाज अदा किया गया. नन्हें रोजेदार से लेकर बड़े रोजेदारों के द्वारा सेहरी के बाद मसजिदों में रमजान के तीसरे दिन नमाज अदा की.
शाम 6.38 बजे इफ्तार कर रोजा तोड़ा गया. शहर के असनाबाद जामा मस्जिद, भादोडीह जामा मस्जिद, दर्जी मुहल्ला जामा मस्जिद, झलपो, छतरबर,जलवाबाद मस्जिदों में भी नमाज अदा की गयी है. 21 जून को बड़ा दिन होने की वजह से रोजेदारों को लम्बा रोजा रखना पडेगा. वहीं रमजान शुरू होते ही रोजेदार इबादत में डूब गये हैं.
सज गया बाजार रमजान को लेकर शहर में बाजार की रौनक बढ़ गयी है. स्टेशन रोड, रांची पटना रोड के दुकानों एवं फुटपाथ में कई खास चीज उपलब्ध है. दुकानदार जाहिर अंसारी ने बताया कि रोजेदारों के खाने-पीने की सभी चीजें उपलब्ध है. अभी से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है.
उन्होंने बताया कि बकरखानी सेहरी के वक्त ज्यादातर रोजेदार बकरखानी खाना पंसद करते हैं. बकरखानी 30 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि फलों की बिक्री के साथ-साथ टोपी और इतर की बिक्री बढ़ी है. उन्होनें बताया कि सेहरी के समय पानी,सूप, सलाद, ब्रेड, अंकुरित दाल, दूध, फलों का जूस, फल आदि खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें