17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल युवक की मौत, हत्या का आरोप

मृतक की मां ने पांच लोगों पर लगाया आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने फर्द बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की मौत के मामले को लेकर पुलिस सीमा में उलझी रही झुमरीतिलैया : बीते दिन मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने […]

मृतक की मां ने पांच लोगों पर लगाया आरोप, एक
आरोपी गिरफ्तार
लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने फर्द बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
मौत के मामले को लेकर पुलिस सीमा में उलझी रही
झुमरीतिलैया : बीते दिन मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने थाना में हंगामा किया. हालांकि पहले मौत के मामले को लेकर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. बताया गया कि घटनास्थल रेलवे क्षेत्र यानी जीआरपी का है. इसके बाद तिलैया पुलिस वहां पहुंची, पर बाद में लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने फर्द बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 गांधी स्कूल रोड निवासी ललिता देवी (पति- दिनेश मिस्त्री) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की हत्या का आरोप पांच लोगों पर लगाया है.
दिये गये आवेदन में महिला ने कहा है कि उनका पुत्र सुनील कुमार सब्जी मंडी में सब्जी बेचता था. गत दो जून की शाम चार बजे उसने घर आकर बताया कि रेलवे फाटक के निकट ओवरब्रिज के समीप वह ताड़ी पी रहा था. इस क्रम में वहां पहले से बैठे कुआं खुदाई करनेवाले मजदूर युनूस शेख (पिता- नियाजउद्दीन), नसीर उद्दीन (पिता- नियाजउद्दीन), मो कल्लू (पिता- मो खजलू) और दो अन्य लोग जो मडुआटांड़ स्थित शिवपुरी मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. उनलोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
सभी आरोपी मुर्गी टोला थाना राजमहल, जिला- साहेबगंज के रहनेवाले हैं. मारपीट के बाद घायल सुनील को इलाज के लिए रिम्स रांची में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी आंत फटने की बात कह कर उसका आपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान छह जून की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी नसीरउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग शव को लेकर तिलैया थाना पहुंचे व परिजनों को सहायता राशि देने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. बाद में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार द्वारा दूरभाष पर मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिये जाने की घोषणा पर वहां मौजूद लोग शांत हुए. पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान ने
बताया कि यह मामला जीआरपी कोडरमा का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें