28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमएस से भेजे जानेवाले दैनिक प्रतिवेदन में तेजी लायें

डीसी ने जिला समाज कल्याण की बैठक में दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया की आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं द्वारा केंद्र में बच्चों की उपस्थिति से संबंधित राज्य मुख्यालय को एसएमएस द्वारा भेजे […]

डीसी ने जिला समाज कल्याण की बैठक में दिये कई निर्देश
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया की आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं द्वारा केंद्र में बच्चों की उपस्थिति से संबंधित राज्य मुख्यालय को एसएमएस द्वारा भेजे जानेवाले दैनिक प्रतिवेदन में तेजी लायें, अभी भी कई केंद्रों द्वारा नियमित रूप से दैनिक प्रतिवेदन नहीं भेजा जा रहा है. सदर अस्पताल स्थित कुपोषण उपचार केंद्र , डोमचांच और सतगावां कुपोषण उपचार केंद्र में इलाज के लिए आनेवाले कुपोषित बच्चों के माताओं को नियमित रूप से भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आधे-अधूरे इलाज के बाद ही लोग केंद्र छोड़ कर चले जाते हैं.
इस पर डीसी ने कहा कि तीनों जगहों के केंद्रों को दाल भात केंद्र से जोड़ा जायेगा, ताकि कुपोषित बच्चों की माताओं को वहां से भोजन की व्यवस्था की जा सके. इसके लिए डीसी ने कई निर्देश दिये. इसके अलावा अब तक हुए पोषण सखी के चयन की जानकारी भी ली. उन्होंने पोषण सखी चयन के औपबंधिक मेधा सूची जारी करने का निर्देश दिया. जिले में कन्यादान योजना के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सभी सीडीपीओ को योग्य लाभुक के आवेदन लेने उसे जिला कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया.
बताया जाता है कि चालू वित्तीय वर्ष में योजना अंतर्गत 335 लाभुकों का चयन किया जाना है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, सीडीपीओ साधना चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें