17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा में चाकू दिखा शिक्षिका से लूटपाट

चंदवारा : थाना क्षेत्र के हरनो पुल के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने चाकू दिखा कर शिक्षिका से सोने के जेवरात, मोबाइल व नकदी लूट फरार होने लगे. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरनो में नियुक्त शिक्षिका रत्ना शर्मा (पति- अशोक कुमार) […]

चंदवारा : थाना क्षेत्र के हरनो पुल के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने चाकू दिखा कर शिक्षिका से सोने के जेवरात, मोबाइल व नकदी लूट फरार होने लगे.
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरनो में नियुक्त शिक्षिका रत्ना शर्मा (पति- अशोक कुमार) रोजाना की तरह तिलैया के गांधी स्कूल रोड स्थित अपने आवास से विद्यालय जाने के लिए निकली थी. हरनो के आॅटो से उतर पैदल स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में हरनो पुल के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने चाकू दिखा कर उनसे गहने की मांग की.
इसके बाद अपराधी शिक्षिका से सोने की चेन, अंगूठी, एक मोबाइल व एक हजार रुपये नकद लेकर भागने लगे. शोर मचाने पर पीछे से आ रहे मो नसीम खान निवासी जयनगर ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया, पर अपराधियों ने उससे भी मोबाइल छीन कर चलते बने. घटना सुबह नौ बजे के आसपास की है. थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें