24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब को बनाया खेत

बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर हुआ है अतिक्रमण कोडरमा : जिले में शहर से लेकर गांव तक बड़े स्तर पर लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर अपना काम चला रहे हैं. कोडरमा प्रखंड के बेकोबार पंचायत में कुछ इस तरह कई लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है. अंचल प्रशासन की रिपोर्ट […]

बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर हुआ है अतिक्रमण
कोडरमा : जिले में शहर से लेकर गांव तक बड़े स्तर पर लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर अपना काम चला रहे हैं. कोडरमा प्रखंड के बेकोबार पंचायत में कुछ इस तरह कई लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है. अंचल प्रशासन की रिपोर्ट के बाद भी कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई नहीं हो रही है. इस मामले का खुलासा आरटीआइ से मांगी गयी जानकारी के बाद हुआ है.
सूचना उपलब्ध होने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर आरटीआइ कार्यकर्ता अजय कुमार पांडेय ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि बेकोबार से संबंधित सूचना मांगे जाने के बाद जन सूचना पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ने राजस्व कर्मचारी प्रमोद सिंह से जो जांच करायी, उस रिपोर्ट के अनुसार सरकारी जमीन खाता नंबर 180,181 प्लाॅट नंबर 3750 पर अकबर मियां, मुन्ना मोदी, द्वारिका ठाकुर, नान्हू पंडित द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इसके अलावा बेकोबार मौजा में सरकारी गैर मजरूआ खास व आम की जमीन का भी अतिक्रण किया गया है. छोटकी नाला के अलावा आरइओ रोड पर भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे आमलोगों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा है कि पंचायत सचिव महावीर यादव द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना में खुलासा हुआ है कि 11 तालाब सरकारी हैं, जिसमें से मोगना आहर का कोई अता पता नहीं है. एक व्यक्ति ने उक्त आहर को खेत बना लिया है. बाकी अन्य तालाब की हालत खराब है लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. अजय ने कहा है कि इसके खिलाफ आवाज उठाने पर कुछ लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बेकोबार दक्षिणी पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें