24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा टॉप पांच में

कोडरमा बाजार : मुख्यमंत्री जन शिकायत में आनेवाली शिकायतों के निष्पादन मे कोडरमा राज्यके टॉप 5 जिलों में शामिल हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी. जन शिकायत कोषांग के मामलों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि मामलों […]

कोडरमा बाजार : मुख्यमंत्री जन शिकायत में आनेवाली शिकायतों के निष्पादन मे कोडरमा राज्यके टॉप 5 जिलों में शामिल हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी.
जन शिकायत कोषांग के मामलों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि मामलों का त्वरित निष्पादन कर राज्य के टॉप 5 जिलों में कोडरमा के अलावा, खुंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व रांची शामिल हैं. वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कोडरमा का एक मामला आया. तिलैया बस्ती निवासी भागीरथ पासवान ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 188 में 40 बच्चों की उपस्थित दिखायी जाती है जबकि चार पांच बच्चे ही केंद्र में नजर आते हैं.
हालांकि शिकायतकर्ता के इस दौरान मौजूद नहीं रहने पर मामले का निष्पादन नहीं हो सका. डीसी ने सीएस को बताया कि केंद्र में 20 बच्चों का नामांकन है और 14-15 बच्चे यहां आते हैं. मौके पर डीसी संजीव कुमार बेसरा के अलावा एसपी जी क्रांति कुमार, डीडीसी सूर्य प्रकाश, नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ सुबोध कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजरराजदेव महतो मौजूद थे.
एचआरएम मानव संपदा को लेकर बैठक
इधर, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने मंगलवार को एचआरएम मानव संपदा को लेकर बैठक की. बैठक में पदाधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का ऑनलाइन प्रवृष्टि करते हुए डाटा को लॉक करने के साथ ही प्रवृष्ट डाटा को सत्यापित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने ऑनलाइन सेवा पुस्तिका में कर्मचारियों व पदाधिकारियों की डाटा प्रवृष्टि दो दिनों के अंदर करने को कहा. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीडब्लूओ अजीत निरल सांगा, डीपीआरओ रविंद्र कुमार सिंह, डीआइओ सुभाष यादव, राजदेव महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें