रांची/कोडरमा : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप में कोडरमा के डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक पुरेंद्र विक्रम साही समेत डीएसइ कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक अजीत कुमार व लिपिक धर्मेंद्र कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से की है़
शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी की जांच करायी गयी थी़ इन लोगों के ऊपर शिक्षण कार्य हेतु निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र के आधार पर महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ देकर नियुक्त किया जाना, मेधा सूची में अंकों की बढ़ोतरी/हेराफेरी कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना, नर्सरी शिक्षा प्रमाण पत्र के आधार पर प्रारंभिक/मध्य विद्यालय में नियुक्ति हेतु चयन किया जाना, जैसे आरोप पाये गये. जांच प्रतिवेदन में भी पाया गया कि शिक्षक नियुक्ति में जान-बूझ कर गड़बड़ियां/अनियमतता बरती गयी. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है़ नियुक्ति में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद अब तक 15 अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द की जा चुकी है़
नियुक्ति के दौरान स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन नहीं किया गया़ कुछ अभ्यर्थियाें का अपने से अंक बढ़ा दिया गया़ फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गयी़