झुमरीतिलैया : रोटरी क्लब व रोटरी कप्लस के सदस्यों के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को डब्ल्यूएचओ द्वारा भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित करने को लेकर रैली निकाली गई. रैली में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली पूरे बाजार का भ्रमण कर शिव वाटिका पहुंची और सभा में तब्दील हो गई.
सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारत पोलियो मुक्त हो गया है. हालांकि आगे भी हमें जागरूक रहने की आवश्कता है. उन्होंने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त करने में रोटरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य मामलों में भी रोटरी की पहल सराहनीय है. रोटरी की पहल से आम लोगों को लाभ हो रहा है. यह बहुत बड़ी बात है. वहीं सिविल सजर्न डा. एसएन तिवारी ने भी रोटरी के अलावा सरकारी संस्थाओं की भी सराहना की.
अध्यक्षता डॉ राकेश जैन ने की व संचालन निलेश अग्रवाल ने किया. मौके पर प्रयाग चंद चांडक, सुरेश जैन, राम रत्न महर्षि, राम रत्न अवध्या, संजीव कालरा, शैलेंद्र सिंह, गुलशन कुमार, विमल पचिश्यि, रौशनी पचिशिया, शालिनी सोमानी, प्रीति जैन, गोपाल सर्राफ, जय कुमार गंगवाल, कैलाश चौधरी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मनीष सूद ने किया.