21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की स्थानीयता छलावा : श्याम

समारोह हॉल में हुई झामुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक झुमरीतिलैया : झामुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक समारोह हॉल में जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कामेश्वर वर्मा ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा लायी गयी स्थानीयता आदिवासियों व मूलवासियों के साथ धोखा है. बल्कि […]

समारोह हॉल में हुई झामुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक

झुमरीतिलैया : झामुमो जिला कार्यकारिणी की बैठक समारोह हॉल में जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कामेश्वर वर्मा ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा लायी गयी स्थानीयता आदिवासियों व मूलवासियों के साथ धोखा है.

बल्कि यह उन्हें रोजगार से वंचित रखने का षडयंत्र है. उन्होंने कहा कि स्थानीयता 1932 के खतियान के आधार पर तय होनी चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो झामुमो का संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंनें कहा कि सरकार की विफलता के कारण जनता पानी संकट से जूझ रही है.

बढ़ते तापमान के कारण 50 फीट गहरा कुआं सूख रहा है और सरकार 12 फीट का डोभा बना कर जल संग्रह की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि डोभा निर्माण की योजना लूट की खुली छूट है. बैठक में स्थानीयता में बदलाव को लेकर सात मई को जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. मौके पर संजय साजन, चूरामन महतो, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, गोविंद राम, संतोष पांडेय, परीक्षित सिंह, गंगा प्रसाद यादव, अशोक वर्णवाल, उमेश वर्मा, प्रो. विनोद कुमार, मनीरउद्वीन खान, बाजो दास, अर्जुन राम चंद्रवंशी, नइम अंसारी, मिस्टर खान, मजहर खान मौजूद थे.

तैयारी समिति में शामिल लोग: सात मई को आंदोलन को लेकर गठित तैयारी समिति में जयनगर प्रखंड से जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इसलाम अंसारी, त्रिवेणी पांडेय, झुमरीतिलैया से संजय पांडेय, निर्मला तिवारी, मंजु देवी, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, महेश वर्मा, दिलीप चंद्रवंशी, दीपक सिंह, अशोक कुमार, मेनकी देवी, श्वेता मुखर्जी, पवन माइकल कुजूर, उमेश राम, तृप्ति सरकार, आरके बसंत, प्रवीण चंद्रवंशी, चंदवारा से बीरेंद्र पांडेय, अनिल वर्णवाल, मोहन वर्मा, डोमचांच से चरखू सिंह, बैजनाथ मेहता, लक्ष्मण मेहता, मरकच्चो से धनश्याम सिंह, नूनमन सिंह, सतगावां से रविंद्र कुमार शॉडिल्य व गणेश राय को प्रभारी मनोनित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें