कोडरमा बाजार : गणतंत्र दिवस को लेकर जिला स्तरीय बैठक शनिवार को उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. 26 जनवरी को मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम में होगा.
इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय, समाज कल्याण विभाग व निर्मल भारत अभियान द्वारा झांकी निकाली जायेगी. इसी दौरान जूडो कराटे का प्रदर्शन भी किया जायेगा.
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस की तैयारी से संबंधित कई निर्देश जारी किये हैं.
25 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिला मुख्यालय में इसका नेतृत्व डीएसइ व झुमरीतिलैया में डीइओ करेंगे.
वहीं सीएच +2 झुमरीतिलैया के मैदान में पत्रकार इलेवन बनाम डीसी एलेवन के बीच एक फैंसी मैच होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम जवाहर टॉकिज में होगा. वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल 20 जनवरी को श्रम कल्याण केंद्र में किया जायेगा.
मौके पर एसपी हेमंत टोप्पो, डीडीसी आभा कांशी, एसडीओ सुनील कुमार, एसी शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसपी हरिलाल यादव, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, एडीपीओ नलिनी रंजन, डीआरडीए निदेशक विनय कुमार सिंकू, डीएसडब्ल्यूओ मंजू रानी स्वाति, नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश सिंह आदि थे.