जयनगर : बांझेडीह विस्थापित छात्र संघ की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष चंदन किशोर पांडेय की अध्यक्षता में हुई़ श्री पांडेय ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन अपने रवैया में सुधार लाये़ विस्थापितों को उनका वास्तविक हक व अधिकार दे, अन्यथा संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा़
उन्होंने कहा कि रोज नयी मेंटेनेंस कंपनी आ रही है़ मगर इसमें पैनल के आधार पर विस्थापितों की बहाली नहीं हो रही है़ यह विस्थापितों के साथ अन्याय है़ वहीं बलराम राणा ने कहा कि विस्थापित गांव के छात्र रोजगार की तलाश में भटक रहे है़ं दूसरी ओर प्लांट में बिचौलियों के इशारे पर बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है़ इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा़
निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी को करियावां स्थित बराकर घाट पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा़ मौके पर देवेंद्र यादव, सकलदेव चौधरी, नीरज कुमार यादव, विकास कुमार, मोहन राणा, मनोज यादव, कैलाश राणा, भवानी यादव, उमाशंकर यादव, संजय राणा, लक्ष्मण यादव, सन्नी मोदी, सुरेंद्र यादव, चंदन राणा, राजकुमार यादव, टिंकू यादव, धानेश्वर यादव, अजय यादव, मदन यादव आदि मौजूद थे़