झुमरीतिलैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र दो दिसंबर से बंद है. इस कारण विद्यार्थियों को जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि सरकार के निर्देशानुसार ऑन लाइन जाति प्रमाण बनाना है, मगर प्रज्ञा केंद्र के बंद रहने से यह कार्य फिलहाल बंद है.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ द्वारा ऑफ लाइन जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. वहीं आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का काम फिलहाल बंद है. ऑफ लाइन प्रमाण पत्र बनाने पर एक सवाल सामने आ रहा है कि सरकार का आदेश है ऑन लाइन बनाना और बनाया जा रहा है ऑफ लाइन.