कोडरमा : नगर पर्षद के संवेदकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा़ संवेदकों ने नगर पर्षद के टेंडर नंबर 3/2015-16 के तहत टेंडर खोलने के दौरान पदाधिकारियों द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए टेंडर को रद्द करने की मांग की है. संवेदकों ने कहा कि इस मामले में झारखंड सरकार के निविदा अधिनियम का उल्लंघन किया गया है. संवेदकों ने मामले की जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने और टेंडर को रद्द करने की मांग की है.
ज्ञापन में संवेदक सुनील कुमार ठाकुर के हस्ताक्षर हैं. ज्ञापन की प्रतिलिपि नगर विकास विभाग रांची के सचिव, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, निगरानी विभाग रांची, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गयी है.