27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा स्टेशन पर माकपा का धरना

झुमरीतिलैया : माकपा कोडरमा जिला इकाई ने कोडरमा-नावाडीह ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. इससे पूर्व जुलूस निकाला गया. मुख्य वक्त राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन धनबाद मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से रेलवे को भारी राजस्व प्राप्त होता […]

झुमरीतिलैया : माकपा कोडरमा जिला इकाई ने कोडरमा-नावाडीह ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. इससे पूर्व जुलूस निकाला गया.

मुख्य वक्त राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन धनबाद मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से रेलवे को भारी राजस्व प्राप्त होता है, मगर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं नहीं हैं.

जिला सचिव महेश भारती ने कहा कि जन सवालों को लेकर जन संघर्ष को और तेज करना होगा. पंसस सह जिला कमेटी सदस्य प्रमेश्वर यादव, महेंद्र तुरी, सुरेंद्र राम, रामप्रसाद दास, राजेंद्र प्र साव ने भी अपने विचार रखे. धरना के उपरांत सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन प्रबंधक को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

इसमें कोडरमा-नावाडीह लोकल ट्रेन का ठहराव बरटांड़, कोडरमा बाजार, झरीटांड़, रायडीह व नवादा में देने, रविवार को भी ट्रेन चलाने, सभी छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने, कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, गांधी धाम एक्सप्रेस, जैसलमर एक्सप्रेस तथा हावड़ा कोलकाता संपर्क क्रांति ए. के ठहराव की मांग शामिल है. मौके पर किशुन दास, अजय स्वर्णकार, चेतलाल दास, मनोज यादव, मो सज्जाद, लीलावती देवी, मो गुंजरी, गुड़िया देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें