27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्ड ड्रिंक पिलायी और हो गये बेहोश

झुमरीतिलैया : झंडा चौक स्थित सेंटर स्क्वायर होटल से दो लोगों की ओर से बुक की गयी बोलेरो जेएच12ई-9654 का चालक सोनू चौधरी (पिता श्री कृष्णा प्रसाद चौधरी निवासी मड़ुआटांड़) सोमवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चालक ने बताया कि बोलेरो में साथ गये समरजीत सिंह व सुमन सिंह पहले उसे कोडरमा ब्लॉक […]

झुमरीतिलैया : झंडा चौक स्थित सेंटर स्क्वायर होटल से दो लोगों की ओर से बुक की गयी बोलेरो जेएच12ई-9654 का चालक सोनू चौधरी (पिता श्री कृष्णा प्रसाद चौधरी निवासी मड़ुआटांड़) सोमवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

चालक ने बताया कि बोलेरो में साथ गये समरजीत सिंह व सुमन सिंह पहले उसे कोडरमा ब्लॉक लेकर गये. वहां कार्यालय बंद मिलने के बाद दोनों ने डोमचांच प्रखंड कार्यालय चलने को कहा.

यहां से निकलने के बाद मरकच्चो प्रखंड कार्यालय गये, पर वहां बीडीओ नहीं थे. इसके बाद दोनों लोगों ने सतगावां जाने को कहा. सतगावां से कागज लेकर वापसी के क्रम में जयनगर प्रखंड पहुंचते ही कार्यालय बंद हो गया. इसके बाद उन्होंने बताया कि साहब की इनोवा गाड़ी बरही में खराब हो गयी है, वहीं चलना है. इसी बीच दोनों लोगों ने कोडरमा में कोल्ड ड्रिंक व तीन ग्लास लिया.

चलने के क्रम में महाराणा प्रताप चौक पर कोल्ड ड्रिंक पिलायी. गणोश होटल के पास दोबारा से कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया. इसके बाद से उसे होश नहीं है. बाद में वह बरवाअड्डा में सड़क किनारे बेहोश मिला. चालक ने बताया कि उसके पैसे व जूते सब गायब थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ओवर ब्रिज पर खड़ी पुलिस गाड़ी को पकड़ा : कोडरमा. झंडा चौक पर बने ओवर ब्रिज पर अक्सर लग रहे जाम के मद्देनजर एसपी हेमंत टोप्पो सोमवार की देर शाम करीब 7.30 बजे वहां पहुंचे. इस दौरान ओवर ब्रिज पर गझंडी पुलिस पिकेट के 407 वाहन को खड़ा देख उसके चालक से पूछताछ की.

ओवर ब्रिज पर खड़ा रहने के कारण उसके चालक बिट्ट दास पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया. एसपी ने बताया कि ओवर ब्रिज व उसके आसपास वाहन न खड़ा करने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन ओवर ब्रिज पर खड़ा रहना भी गैर कानूनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें