हर हाल में आचार संहिता का पालन करें अपर समाहर्ता ने जिप प्रत्याशियों को दी आचार संहिता की जानकारी 7कोडपी11जिप उम्मीदवारों के साथ बैठक करते निर्वाची पदाधिकारी एसी मुकुंद दास.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य पद पर खड़े प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी़ श्री दास ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हर हाल में आचार संहिता का पालन करें. इसका उल्लंघन करने पर संबंधित प्रत्याशी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आमसभा और जुलूस के लिए संबंधित क्षेत्र के सीओ से अनुमति लें, जबकि ध्वनि विस्तारक यंत्र व वाहन की अनुमति के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दें. मतदान के 48 घंटे के पूर्व चुनाव-प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक संपत्ति तथा सरकारी संपत्ति या भूमि का उपयोग चुनाव प्रचार में करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. चुनाव प्रचार के दौरान निजी मकान व दीवार पर पोस्टर चिपकाना, दीवार लेखन करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. हालांकि मकान मालिक से अनुमति लेकर फ्लैक्स बैनर व पोस्टर टांग सकते हैं. निर्वाची पदाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रत्याशी के नाम से अनुमति प्राप्त वाहन का उपयोग यदि अन्य के द्वारा किया जायेगा तो संबंधित प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर कोडरमा, जयनगर व चंदवारा क्षेत्र से खड़े जिप प्रत्याशी मौजूद थे.स्क्रूटनी में सभी नामांकन सही द्वितीय चरण के चुनाव में खड़े जिला परिषद के उम्मीवारों के नामांकन की स्क्रूटनी शनिवार को हुई. निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद दास ने बताया कि कोडरमा, जयनगर व चंदवारा से खड़े 70 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इसमें सभी नामांकन वैध पाये गये. ज्ञात हो कि कोडरमा चार से सात, पांच से 13, चंदवारा छह से सात, सात से दस, जयनगर आठ से दस, नौ से 13 व भाग दस से दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
हर हाल में आचार संहिता का पालन करें
हर हाल में आचार संहिता का पालन करें अपर समाहर्ता ने जिप प्रत्याशियों को दी आचार संहिता की जानकारी 7कोडपी11जिप उम्मीदवारों के साथ बैठक करते निर्वाची पदाधिकारी एसी मुकुंद दास.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य पद पर खड़े प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement