– विकाश/इंद्रदेव पांडेय –
नंबर प्लेट लगाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी
कोडरमा : चंदवारा प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने का मामला सामने आया है. पूरा खेल अधिकारियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र का हवाला देकर किया जा रहा था.
जनप्रतिनिधियों की पहल पर मामले का खुलासा हुआ. अब जब मामला सामने आया है, तो अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के भोंडो, उरवां, कांको में नंबर प्लेट लगाने का कार्य चलाया जा रहा था. प्रत्येक मकान मालिक से 25 रुपये लिये गये. कहीं–कहीं तो इससे ज्यादा की भी वसूली की गयी.
क्षेत्र में इस कार्य को करने वाले लोग मकानों में तरह–तरह के नारे लगाते हुए उसमें मकान नंबर के साथ ही नारे लिखते थे. इनमें दो बूंद की शक्ति, पोलियो से मुक्ति, पंचायत राज अपना राज आदि शामिल हैं. इसके लिए बीडीओ के पत्रंक नंबर 902 दिनांक 13 सितंबर 2013 का हवाला भी दिया जाता. इस पत्र में साफ लिखा है कि उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर उक्त रकम लेना है और इसके लिए बाकायदा रसीद भी देनी है.
अधिकारियों को अवगत कराया : पूरे मामले पर आपत्ति जताते हुए भोंडो मुखिया कोयल देवी, उरवां मुखिया कलवा देवी तथा कांको मुखिया महादेव राम ने कहा कि इस तरह का कार्य गलत है. जब हमें इस बात की जानकारी मिली, तो अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं उप प्रमुख श्यामदेव यादव ने चंदवारा प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल से बात कर अविलंब इस कार्य को निरस्त करने की बात कही. इसके बाद इस तरह के आदेश को निरस्त किया गया.