झुमरीतिलैया : अपने पति व बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग रही महिला को मंगलवार की सुबह परिजनों ने ही पकड़ लिया. घटना कोडरमा स्टेशन के हनुमान मंदिर के पास की है. बाद में परिजन महिला को लेकर तिलैया थाना पहुंचे. पुलिस ने मामला पदमा थाना क्षेत्र के होने की वजह से सभी को पदमा भेज दिया.
हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के ग्राम चंपाडीह निवासी दशरथ कुमार मेहता (पिता घनश्याम मेहता) की पत्नी सुनीता देवी (तीन बच्चों की मां) 10 दिन पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी.
मंगलवार को परिजनों को पता चला कि वह कोडरमा स्टेशन पर है, तो परिजनों ने पीछा किया. कोडरमा स्टेशन के पास महिला सुनीता देवी को उसके प्रेमी के साथ परिजनों ने देखा, तो उसे पकड़ा. हालांकि इस दौरान प्रेमी फरार हो गया. बताया जाता है कि दशरथ मेहता की शादी पदमा थाना क्षेत्र के ही सरैया निवासी राजेंद्र प्रसाद मेहता की बेटी सुनीता देवी से वर्ष 1995 में हुई थी. तीन बच्चे होने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट को देखते हुए दशरथ रोजी-रोटी को लेकर छत्तीसगढ़ की एक फैक्टरी में काम करने लगा.
साथ ही अपनी पत्नी व बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ शिफ्ट हो गया. 10 वर्ष बाद पश्चिम बंगाल के पुरूलिया निवासी कथित प्रेमी नवीन कुमार (पिता दामोदर कुम्हार, जो एक रेस्टोरेंट में काम करता था) से सुनीता का प्रेम हो गया. 10 दिन पूर्व उक्त प्रेमी के साथ सुनीता छत्तीसगढ़ से अपने एक पांच वर्षीय बेटा व आठ वर्षीय पुत्री के साथ भाग गयी.
इसकी जानकारी ससुराल व अपने रिश्तेदारों को महिला के पति ने दी. पर कुछ पता नहीं चला. एक दिन पूर्व उन्होंने अपनी बड़ी बच्ची से अपनी पत्नी के मोबाइल पर बात करवायी व मनगढ़ंत कहानी रचते हुए कहा कि पापा ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की है. तुम हमें ले चलो. इसी पर महिला ने बता दिया कि वह अभी कोडरमा स्टेशन के पास है. इसके तुरंत बाद महिला के पति व अन्य परिजन स्टेशन के पास पहुंचे.
परिजनों को देख उसका प्रेमी पांच वर्षीय बच्चे को लेकर भागा पर बाद में बच्चे को छोड़ ट्रेन पकड़ फरार हो गया. बच्चे को यात्रियों ने बाद में परिजनों को सौंपा. हालांकि इस पूरे मामले के दौरान महिला बार-बार अपने प्रेमी के साथ जाने की बात कह रही थी. महिला के मायकेवालों व ससुरालवालों उसके चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है.