28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंय टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया

दारू : प्रखंड के जिनगा हथिया मैदान में आयोजित टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट पर कोंय की टीम ने कब्जा जमाया. बुधवार को फाइनल मैच युवा फ्रेंड्स क्लब कोंय व युवा मित्र मंडल चानो के बीच हुआ. जिसमें कोंय की टीम ने चानो को 2-0 से हराया. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद […]

दारू : प्रखंड के जिनगा हथिया मैदान में आयोजित टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट पर कोंय की टीम ने कब्जा जमाया. बुधवार को फाइनल मैच युवा फ्रेंड्स क्लब कोंय युवा मित्र मंडल चानो के बीच हुआ.

जिसमें कोंय की टीम ने चानो को 2-0 से हराया. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद कुशवाहा उर्फ भुनू महतो ने विजेता उप विजेता टीम के अलावा तृतीय स्थान पर रही डंडई की टीम को सम्मानित किया.

श्री भुनू महतो ने कहा कि गांव स्तर पर खेल के आयोजन से क्षेत्र का विकास होता है. गांव के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य देश स्तर पर खेलने का मौका मिलता है. दारू बीडीओ सह सीओ गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि खिलाड़ी सदभावना से खेलें. मैन ऑफ मैच सुमन कुमार मैन ऑफ सीरीज सुरेश मांझी रहे.

सर्वाधिक गोल करने वाले अनुज राम, रंजीत, पवन रवि गुप्ता को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद यादव, मोहन रजक,अमृत कुशवाहा, मेरू पंसस अर्जुन प्रसाद, दारू प्रखंड सचिव अजीत कुमार, श्रीधर प्रसाद, केदार प्रसाद, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश मेहता, शिवा महतो,शंभु गोप, प्रमोद राम,दिगंबर मेहता,जितेंद्र राम, महेंद्र प्रसाद,बबलू खान कुलदीप के अलावा रेफरी बालदेव प्रसाद, कमेंट्रेटर मुजफ्फर सुरेंद्र थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें