झुमरीतिलैया : जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में बुधवार को मनरेगा पर जिला स्तरीय जन संवाद सह मनरेगा उत्सव का आयोजन किया गया. उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों ने अपनी भड़ास निकाली.
किसी ने कहा कि हमारी नहीं सुनी जाती, तो किसी ने कहा कि मजदूरों से कम मशीन से ज्यादा काम होता है. शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होती. अधिकतर के निशाने पर वन विभाग रहा. जनप्रतिनिधियों ने विभाग की ओर से कराये गये कार्यो पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कई गड़बड़ियां हैं.
इसकी जांच होनी चाहिए. डीसी प्रवीण शंकर ने कहा कि मनरेगा यदि सफल है, तो उसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग माना जायेगा. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों के सहयोग को जरूरी बताया. कहा कि मुङो शिकायत मिली है कि पंचायत भवन बने हैं, पर पंचायत कार्यालय संचालित नहीं हैं. डीसी ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने अधिकारों को समझते हुए कार्यो को धरातल पर उतारें. उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में अगर वन विभाग की जमीन आती, है तो एनओसी जरूर ले लें.