19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड प्रशिक्षुओं की कार्यशाला संपन्न

कोडरमा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर जेजे कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं की कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि जेजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिंह थे. वहीं अन्य अतिथियों में जेजे कॉलेज के प्रो जेपी सिंह, डॉ द्वारिका प्रसाद, इग्नू बीएड कार्यक्रम के समन्यवक डॉ […]

कोडरमा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर जेजे कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं की कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि जेजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिंह थे. वहीं अन्य अतिथियों में जेजे कॉलेज के प्रो जेपी सिंह, डॉ द्वारिका प्रसाद, इग्नू बीएड कार्यक्रम के समन्यवक डॉ शमसाद आलम, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, प्रशिक्षक दीपक कुमार, अरुण कुमार, डॉ शिवदत्त कुमार, प्रो शालिनी, डॉ वीणा कुमारी, प्रो रश्मि कुमारी आदि मौजूद थे. संचालन दिलीप कुमार वर्णवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ केके सिंह ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के धरोहर व देश के भविष्य हैं. इन्हें संवारना शिक्षकों का काम है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ शमसाद आलम ने कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र के निर्माता होते हैं. प्रशिक्षक दीपक कुमार ने कहा कि प्रशिक्षुओं को चाहिए कि कार्यशाला में सीखे गये कौशलों को विद्यालय में कार्य रूप में लायें. प्रो शिवदत कुमार ने कहा कि शिक्षक को कभी आराम से नहीं बैठना चाहिए, बल्कि निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम को डॉ द्वारिका प्रसाद, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें